Kondagaon Road Accident News/Image Credit: IBC24
Kondagaon Road Accident News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Kondagaon Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 में हुई। मसोरा टोल नाका के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के दौरान कार में 12 लोग सवार थे, जिनमे से 5 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए।
Kondagaon Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस की टीम ने पाँचों मृतकों के शवव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, कार सवार सभी लोग बड़ेडोंगर से कोंडागांव फिल्म देखने के लिए आए थे और लौटते वक्त ये हादसा हुआ।
इन्हे भी पढ़ें:-