Chhattisgarh Naxal Attack Update: एक हफ्ते पहले भी हुए विधायक के काफिले पर हमला, वाहन पर लगी थीं गोलियां

Chhattisgarh Naxal Attack Update: एक हफ्ते पहले भी हुए विधायक के काफिले पर हमला, वाहन पर लगी थीं गोलियां! Chhattisgarh Naxal Attack Live

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 03:49 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 03:49 PM IST

Sukma Naxal News

दंतेवाड़ा। Chhattisgarh Naxal Attack Live Update जिले में एक बार फिर जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से 10 डीआरजी और एक ड्राइवर शहीद हो गए है। वहीं तीन जवानों की खबर होने की भी खबर है। घटना अरनपुर का है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

Read More: करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान, प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया ‘3 C’ का फॉर्मुला 

Chhattisgarh Naxal Attack Live Update घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर सवेंदना जताई है। उन्होंने कहा, यह दुखद है। मैं जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

Read More: Dantewada Naxal Attack update: दंतेवाड़ा में नक्सली ब्लास्ट में 11 जवान शहीद, गृहमंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात 

शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है: सीएम भूपेष

दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।

Read More: Shivpuri News: बंद सिम का फायदा उठाकर सरकारी शिक्षक से ठगी, पार किए लाखों रुपये 

एक हफ्ते पहले विधायक के काफिले पर हमला हुआ था

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था। जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन पर गोलियां लगी थीं। सभी सुरक्षित हैं। विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक