छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 08:38 PM IST

बीजापुर, 17 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की गला घोंटकर हत्या करने की घटना सामने आई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की गला घोंटकर हत्या किए जाने की सूचना मिली है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि नक्सलियों ने आज शाम पेद्दाकोरमा (नयापारा) निवासी तीन व्यक्तियों की रस्सी से गला घोंटकर कर हत्या कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की है।

भाषा

सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत