cgpdcl
recruitment of line men postponed
रायपुर। पॉवर कंपनी में लाइन मेन की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक होनी थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा को दूसरी आर स्थगित किया गया है, अब इसके लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में परिचारक (लाइन) की भर्ती के लिये 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी थी। इसके लिये रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर के क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालयों को केंद्र बनाया गया था। पहले यह परीक्षा जनवरी में ही होनी थी, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब एक बार फिर से परीक्षा स्थगित की गई है ।
ये भी पढ़ें: गैंग रेप में दोषी करार हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरेंट जारी