Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का का रास्ता साफ, 4708 शिक्षकों की होगी भर्ती, जारी हुआ आदेश

CG Teacher Recruitment: फिलहाल 5000 में से 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को यह पत्र लिखा है।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 06:51 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 07:19 PM IST
HIGHLIGHTS
  • फिलहाल 4708 शिक्षकों की होगी भर्ती
  • विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को लिखा पत्र
  • राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर: CG Teacher Recruitment, छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने आज इसका आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल 5000 में से 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को यह पत्र लिखा है।

CG Teacher Recruitment 2025

आपको बता दें कि अब आगे स्कूल शिक्षा विभाग से फाइनल अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने पत्र लिखा जाएगा। इसके पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को मंजूरी दे चुका है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षकों की नई भर्ती होगी। हालांकि, सरकार ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मगर पहले चरण में पांच हजार नए शिक्षक भर्ती किए जाएंगे। इसके बाद फिर शिक्षकों की चरणबद्ध भर्तियां होंगी।

इन्हे भी पढ़ें:

IAS Transfer List: प्रदेश में 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कलेक्टर भी बदले, देखें पूरी सूची

Indore News: इंदौर में भाजपा कार्यालय में हंगामा, गैंगस्टर की पत्नी को नई कार्यकारिणी में मिली जगह, नाराज कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी 

Mahagathbandhan Manifesto: बिहार चुनाव के​ लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी, हर घर को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का वादा