कोरबा, 14 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुल से नीचे गिरने के बाद एक कार में लगी आग में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले के बांगो थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के करीब बुधवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर निवासी दो लोग कार में सवार होकर बलरामपुर जिले में आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे और लगभग चार बजे मदनपुर गांव के करीब चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और कार पुल से नीचे गिर गई।
उन्होंने बताया कि पुल से नीचे गिरते ही कार में धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार गोपाल चंद्र डे (42) और अरुण सेन (36) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव जितेंद्र
जितेंद्र