सरगुजा। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी हाथियों के हमले से मौत का मामला नहीं थम रहा है। सरगुजा में एक बार फिर उत्पाती हाथियों के दल ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन लागू करने सदन में हंगामा, कांग्रेस की सरकारें पुरानी पेंशन बहाल कर सकती हैं तो बीजेपी क्यों नहीं?
जानकारी के अनुसार चिखलापानी और छत्तासरई क्षेत्रों में हाथियों के दल ने दो महिला को कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला प्रेग्नेंट थी। ग्रामीणों ने हाथियों के जाने के बाद इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: ATS का मास्टर प्लान…जानिए उन्होंने कैसे इस पूरे मिशन को अंजाम दिया?
मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते सप्ताह से हाथियों की आहट लागातार सुनाई दे रही है। इसकी सूचना वन विभाग के देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: कब्जाधारी को मालिकाना हक देना चाहती है सरकार, हक चाहिए लेकिन…पैसे खर्च करने से परहेज
वहीं अब मौत की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से गांव को लोग सहम गए हैं। अभी हाथियों का दल सरगुजा वनमण्डल में उत्पात मचा रहा है। वन विभाग के कर्मचारी निगरानी बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की स्लीपर सेल हैं MLA आरिफ मसूद’ हिजाब मामले को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री का पलटवार