Chhattisgarh Vidhan Sabha Updates :
रायपुरः Chhattisgarh Vidhan Sabha Updates : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 13वें दिन कैम्पा मद के किए गए कार्यों को मामला सदन में गूंजा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने अपूर्ण कार्यों को भी पूर्ण बताए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपके अधिकारी सदन में गलत जानकारी दे रहे हैं।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Updates : विधायक लखेश्वर बघेल ने पूछा कि क्या राशि आहरित कर लेने से ही काम हो जाता है?अपूर्ण कार्यों को भी पूर्ण बताया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा सदन में गलत जानकारी दी जा रही है। क्या उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे क्या?
कांग्रेस विधायक प्रश्न का जवाब देते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अगर ऐसा है तो अधिकारियों का नाम बताइये मैं जांच करा लूंगा। बिना जांच के मैं कैसे अधिकारी पर कार्रवाई करूंगा । मैं बिना किसी राग-लपेट के बता रहा हूं कि जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।