MP Weather Today: एमपी में कंपकंपाती ठंड ने मचाया हाहाकार, प्रदेश के 25 शहर 10 डिग्री से नीचे, आपके जिले का हाल कैसा है देख लें

मध्यप्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।

MP Weather Today: एमपी में कंपकंपाती ठंड ने मचाया हाहाकार, प्रदेश के 25 शहर 10 डिग्री से नीचे, आपके जिले का हाल कैसा है देख लें

mp weathr news/ image source: IBC24

Modified Date: December 14, 2025 / 11:14 am IST
Published Date: December 14, 2025 11:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश के तापमान में गिरावट
  • एमपी के 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे
  • 5 बड़े शहरों में इंदौर में सबसे कम 5.9 डिग्री रहा

MP Weather Today: भोपाल: मध्यप्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।

25 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे

ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर प्रदेश का सबसे ठंडा बड़ा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात के समय ठंड का असर

MP Weather Today: राजधानी भोपाल में पारा 6.4 डिग्री तक गिर गया, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर साफ नजर आया। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.2 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में ठंड का असर और भी ज्यादा देखने को मिला। शहडोल जिले के कल्याणपुर में प्रदेश का सबसे कम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह इलाका सबसे ठंडा रहा।

 ⁠

पचमढ़ी और राजगढ़ में भीषण ठंड

MP Weather Today: हिल स्टेशन पचमढ़ी और राजगढ़ में तापमान 5.4 डिग्री तक गिर गया, जबकि मंदसौर में 6 डिग्री और शाजापुर में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीवा में पारा 7 डिग्री, रायसेन और नौगांव में 7.6 डिग्री, तथा मलाजखंड में 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मंडला और शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, दतिया में 8.4 डिग्री और बैतूल में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दमोह, सतना, टीकमगढ़ और खजुराहो जैसे जिलों में भी तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

क्या IPL सिर्फ खिलाड़ियों के लिए है? नहीं! यहां मिलती है नौकरी, जानिए कहां से करें अप्लाई और क्या चाहिए योग्यता? 

सिर्फ पढ़ने से बदल जाएगा भाग्य! जानें सफला एकादशी पर किस तरह करें विष्णु जी की पूजा और कौन-सा दान लाए धन, सुख और समृद्धि? 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।