छत्तीसगढ़: ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या
छत्तीसगढ़: ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या
कांकेर, 16 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आमाबेड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हुर्रापिंजोड़ी गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने ग्रामीण मनकेर हुर्रा (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार शाम करीब सात बजे हथियारबंद नक्सली मनकेर के घर पहुंचे और उसे अपने साथ जंगल की ओर ले गए। उन्होंने बताया कि बाद में नक्सलियों ने मनकेर की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। अधिकारियों के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह मनकेर का शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।
भाषा सं संजीव संजीव अमित
अमित

Facebook



