Weather update: रिटर्न मानसून ने दिया जोर का झटका, बारिश से तरबतर हुई राजधानी, देखें वीडियो

heavy rain in raipur : राजधानी रायपुर में सोमवार को हुई तेज बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। शास्त्री चौक से शाहिद स्मारक...

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

chhattisgarh Weather Update

रायपुर। Chhattisgarh Weather update: राजधानी रायपुर में सोमवार को हुई तेज बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। शास्त्री चौक से शाहिद स्मारक भवन के बीच 1 फीट तक पानी भर गया। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हुई। कई वाहन पानी में ही खड़े दिखे। सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। GE रोड में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।

read more : ‘यह बच्चा मेरे पति का नहीं है, हसबैंड से चल रहा है तलाक’, महिला के गहरे राज सुनकर फैंस हुए हैरान 

heavy rain in raipur : जयस्तंभ चौक में जल भराव की स्थिति रही। वहीं आमापारा से अग्रेसन चौक के बीच सड़क पर पानी लगा रहा। शहर के कई इलाकों की सड़कें जलमग्न दिखीं। इसके अलावा मंडी गेट से अवंतिबाई चौक तक पानी लबालब भरा रहा । बाजार आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

read more : सऊदी अरब के प्रिंस की दबंगई, अमेरिका को दी ऐसी धमकी कि पूरे देश में मच गया ‘हड़कंप’, देखें धमकाने का वीडियो