Bemetara News: कल बंद रहेगा छत्तीसगढ़, VHP के बंद को BJP और भिलाई चेंबर ने दिया समर्थन, CM ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Chhattisgarh will be closed tomorrow: बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद को भिलाई चेम्बर ने अपना समर्थन दिया है। भिलाई चेम्बर के सदस्य बंद के समर्थन में 2 बजे तक प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे।

Bemetara News: कल बंद रहेगा छत्तीसगढ़, VHP के बंद को BJP और भिलाई चेंबर ने दिया समर्थन, CM ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Chhattisgarh will be closed tomorrow

Modified Date: April 9, 2023 / 08:38 pm IST
Published Date: April 9, 2023 8:38 pm IST

रायपुर। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुए 2 गुटों के विवाद में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई जारी है। वहां प्रशासन पूरी तरह सजग है। मैं शांति की अपील करता हूं ।

वहीं बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद को भिलाई चेम्बर ने अपना समर्थन दिया है। भिलाई चेम्बर के सदस्य बंद के समर्थन में 2 बजे तक प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे। चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि बेमेतरा जिले में हुई हिंसा से प्रदेश का सामाजिक सौह्रार्द्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वे सब इस घटना का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि साम्रदायिक विवाद के बाद युवक की हत्या निंदनीय है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।

read more:  सोमवार को इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की अपार कृपा, प्रेम संबंध भी होंगे मजबूत, पढ़े राशिफल

 ⁠

वहीं बेमेतरा की घटना के विरोध में विश्व हिंदु परिषद ने छत्तीसगढ में सोमवार को बंद का आव्हान किया है । भाजपा ने इस बंद को समर्थन दिया है । रविवार को रायपुर के जय स्तंभ चौक में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता लोगों से इस बंद को सफल बनाने के लिए समर्थन मांगने निकले । भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के मुताबिक बेमेतरा की घटना ने प्रदेश में अशांति फैलाने का काम किया है । इस घटना की कड़ी निंदा भाजपा करती है और इस घटना के विरोध में बुलाए गए बंद का भाजपा समर्थन करती है। इसलिए भाजपा ने सभी व्यापारियों बंद को सफल बनाने की अपील की है ।

read more: हैदराबाद सनराइजर्स का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला

वहीं कांग्रेस ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ बन्द बुलाया जाना स्तरहीन राजनीति है, उप्होंने कहा कि संघ पोषित राजनैतिक गिद्ध माहौल बिगाड़ रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com