CG Politics: छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा नेताओं की होगी छुट्टी, जल्द जारी हो सकती है नई सूची

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा नेताओं की होगी छुट्टी, Chhattisgarh Youth Congress's executive committee dissolved, many people will be expelled

CG Politics: छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा नेताओं की होगी छुट्टी, जल्द जारी हो सकती है नई सूची
Modified Date: July 31, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: July 31, 2025 5:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवा कांग्रेस में व्यापक फेरबदल की तैयारी, निष्क्रिय पदाधिकारी हटेंगे।
  • एनएसयूआई से आयु पार कर चुके युवाओं को यूथ कांग्रेस में मौका मिलेगा।
  • नई नियुक्तियों से पहले पृष्ठभूमि की जांच होगी, जल्द सूची जारी होने की संभावना।

रायपुरः CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसके तहत सभी संगठनों में बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब यूथ कांग्रेस को नया धार देने बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। युवा कांग्रेस के उम्रदराज युवाओं को कांग्रेस की मुख्यधारा में लाने की तैयारी में है, जबकि एनएसयूआई की उम्र पार कर चुके युवा अब यूथ कांग्रेस की टीम का हिस्सा बनेंगे। इस तरह कांग्रेस की युवा इकाई जल्द ही पीढ़ी परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजरेगी।

Read More : सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें कब से होंगी लागू? सदन में केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

CG Politics: बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक ही पद पर काम कर रहे युवा नेता हटाए जाएंगे। बेहतर परफॉर्मेंस वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। एनएसयूआई की उम्र सीमा पार कर चुके युवाओं को अवसर मिलेगा। युवा कांग्रेस के कई जिला, ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष भी बदले जाएंगे । युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने बदलाव किया जा रहा है। नियुक्ति के पहले कार्यकर्ताओं की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। जल्द ही सूची जारी की जाएगी।

 ⁠

Read More : किश्त नहीं चुकाया तो पत्नी को ही उठा ले गए बैंक वाले, कहा- पैसे जमा करके पत्नी को ले जाना 

भाजपा ने कसा तंज

इस पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह सही है कि कांग्रेस की नियुक्तियों के पहले अपने लोगों के आपराधिक पृष्ठभूमि चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि यह देखा गया है कि हर अपराध, घोटाले और भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं कांग्रेसियों की संलिप्तता मिलती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी यूथ विंग को मजबूत करने जा रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बदलाव का कितना लाभ युवा कांग्रेस को मिलता है और इससे पार्टी कितनी मजबूत होती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।