Pension and salary increase in the 8th Pay Commission? || Image- ibc24 news file
8th pay commission latest update: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बीते 7 माह से आठवें वेतन आयोग के गठन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से सदन में एक अहम जानकारी दी गई है। मौजूदा संसद में चल रहे सत्र के दौरान राज्यसभा में सांसद सागरिका घोष की ओर से 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन से जुड़े 3 सवाल किए गए थे। इन सवालों का वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित में जवाब दिया है। जो कि काफी अहम हैं।
8th Pay Commission Latest Update, सदन में वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने वाली आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तिथि के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर पंकज चौधरी ने बताया कि ‘सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के गठन का निर्णय लिया है। प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। इसकी आधिकारिक अधिसूचना यथासमय जारी की जाएगी। अब तक की प्रगति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग संदर्भ शर्तों (TOR) में निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी सिफारिशें देगा।’
8th Pay Commission Latest Update, बता दें कि देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग के गठन के इंतजार में हैं। वर्तमान में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हैं। जिसकी अवधि दिसंबर 2025 तक नियत है। बता दें कि हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। ताकि समय की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में संशोधन के सुझाव दिए जा सकें।
इसी क्रम को जारी रखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उसके सदस्यों को लेकर अभी तक नाम सामने नहीं आए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें साल 2026 के मध्य तक लागू हो सकती हैं। यह आयोग फिटमैंट फैक्टर के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होना लगभग तय है।
read more: भारत में सोने की मांग अप्रैल-जून तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 134.9 टन पर: डब्ल्यूजीसी
read more: मालेगांव विस्फोट मामला : पांच न्यायाधीश, दो एजेंसियां और 17 साल लंबा इंतजार