Balodabazar Violence Case: बलौदाबाजार हिंसा मामले में एक और बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार, Chhattisgarhiya Kranti Sena state president Ajay Yadav arrested
बलौदाबाजार। Kranti Sena President Ajay Yadav Arrested 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने यह गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी पुलिस ने पकड़ा है।
Kranti Sena President Ajay Yadav Arrested बता दें कि बताया जा रहा है कि 10 जून 2024 को Balodabazar Violence Case और आगजनी की घटनाओं में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में अजय यादव और दिनेश वर्मा की गिरफ्तारी की गई है। बलौदाबाजार में हुई हिंसा में इन दोनों की संलिप्तता पाई गई है।
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि 10 जून को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बलौदाबाजार में हिंसा भड़क गई थी। प्रदर्शन के बाद संयुक्त जिला कार्यालय भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित अन्य सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कई FIR दर्ज की थी। इनमें से अपराध क्रमांक 386/2024 के तहत भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित कई और लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Chhattisgarh IAS transfer Latest Order: छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को मोदी सरकार का बुलावा.. दिल्ली में संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर का जिम्मा, पढ़ें आदेश
- Bhilai Temple Theft : पहले भगवान के सामने झुकाया सिर, फिर मंदिर में ही महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, आप भी देखें वायरल वीडियो
- IOA increases Annual Grant : इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए अहम फैसले, सालाना अनुदान राशि भी कर दी गई डबल

Facebook


