Reported By: Prakash Kumar Nag
,Keshkal Twin Tunnel | Photo Credit: IBC24
केशकाल: Keshkal Twin Tunnel देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण हो रहा है और इसी क्रम में बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी। भारतमाला के इस प्रोजेक्ट से रायपुर से विशाखापत्तनम जाना और भी आसान हो जाएगा। दोनों शहरों की दूरी कम करने के लिए बन रहे ये एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
Keshkal Twin Tunnel आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पहला ट्विन टनल का वीडियो IBC24 के कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें इस ट्विन टनल का एक भाग की खुदाई लगभग पूरी हो चुकी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहाँ टनल केशकाल से 25 किमी दूर ग्राम मांझीनगढ़ के पहाड़ियों के नीचे 2.7 किलोमीटर में टनल का निर्माण कार्य चल रहा है जो छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल है।वही दूसरा भाग मार्च तक पूर्ण होगा और सितम्बर 2026 से आना जाना भी शुरू होगा।
बता दें कि उड़ीसा में भी टनल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आपके सामने पहली बार IBC24 में Exclusive वीडियो दिख रहा है। इस टनल में सिविलियन का आना पूर्ण रूप से वर्जित है। एनएचएआई व प्रशासन की अनुमति के बाद प्रवेश की अनुमति मिलता है।
इन्हें भी पढ़े:-