Chief Secretary Amitabh Jain
रायपुर : Chief Secretary Amitabh Jain took the meeting : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के संभागायुक्तों और कलेक्टरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली जाए। मुख्य सचिव ने कमिश्नर एवं कलेक्टरों को भी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर फसलों की स्थिति का जायजा लेकर राहत कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : हरियाली तीज पर बलि, माता को जगाने बुआ ने तलवार से काटी भतीजी की गर्दन, फिर किया ये काम
Chief Secretary Amitabh Jain took the meeting : उन्होंने अधिकारियों से सभी जिलों की तहसीलो में वर्षा की स्थिति, जलाशयों में जल भराव की स्थिति एवं फसलों की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। प्रदेश में वर्षा की स्थिति की समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग के सचिव एन.एन.एक्का ने बताया कि प्रदेश की आठ तहसीलो में 40 प्रतिशत औसत वर्षा हुई है। इनमें सरगुजा जिले का लुण्ड्रा, दरिमा और बतौली है।
Chief Secretary Amitabh Jain took the meeting : सूरजपुर जिले की प्रतापपुर और बिहारपुर है। इसी तरह से बलरामपुर जिले की शंकरगढ़, रामानुजगंज और राजपुर तहसील में अब तक 40 प्रतिशत औसत वर्षा हुई है। मुख्य सचिव ने कम वर्षा वाली तहसीलो में तत्काल फसलों के नजरी आंकलन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी को किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल उत्पादन की स्थिति का जायजा ले।
यह भी पढ़े : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Chief Secretary Amitabh Jain took the meeting : साथ ही जहां पर अधिक वर्षा के कारण फसलों को नुकसान हुआ है वहां पर शीघ्र ही दूसरी फसलों की बुआई करने के लिए किसान को खाद, बीज और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्य सचिव ने प्रभावित गांवों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कराने और अल्प वर्षा वाली तहसीलो में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।