Sakti News: शिक्षा से वंचित होते नजर आ रहे हैं बच्चे, इस मांग को लेकर ग्रामीण कर चुके हैं उच्चाधिकारियों से सिफारिश, ये है पूरा मामला

Sakti News: शिक्षा से वंचित होते नजर आ रहे हैं बच्चे, इस मांग को लेकर ग्रामीण कर चुके हैं उच्चाधिकारियों से सिफारिश, ये है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 02:14 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 02:14 PM IST

Demand For Bridge Construction

नेतराम बघेल, सक्ति:

Demand For Bridge Construction: जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी के छात्र- छात्राएं जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने के लिए मजबूर है। गांव के वैजयंती नाला में अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे छात्र छात्राएं भी काफी परेशान हैं। बच्चें बरसात में ज्यादा बाढ़ आने से स्कूल नहीं जा पाते जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है।

Read More: Balod News: राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण का काम हुआ बंद, बारिश के कारण वाहन चालकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, जाने क्या है मामला

 नाला कूद कर पहुंच रहे स्कूल

जैजैपुर विकासखण्ड के अंतर्गत आज भी कई गांवों के मध्य नाला है और उस नाले में आज तक पुल का निर्माण नहीं किया जा सका। जिसके कारण हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बरसात के दिनों में नाले में बाढ़ आ जाने के कारण अपने स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसके कारण यहां के छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित होते नजर आ रहे हैं लेकिन कई ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो जान जोखिम में डालकर भी नाले में बने स्टाफ डैम में कूदते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं।

Read More: Maulana marries Minor Girl: मौलाना ने मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से किया निकाह, पत्नी से कहा था- जा रहा हूं बोलेरो खरीदने

Demand For Bridge Construction: यह इतना जोखिमभरा है कि यदि डेम से कूदते समय किसी का पैर फिसला तो बड़ी घटना घट सकती है जो खतरे से कम नहीं है। ग्राम जुनवानी के लगभग 60 छात्र छात्राएं हरेठी खुर्द में पढ़ाई करते हैं मगर बरसात के दिनों में स्कूल नहीं पहुंचने के कारण उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक