CG News: टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने किया खेल, लगाया चिप्स फर्जी प्रमाण पत्र, पता चलते ही सीईओ ने ले लिया ये बड़ा एक्शन

टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने किया खेल, लगाया चिप्स फर्जी प्रमाण पत्र, CHIPS CEO directed FIR against M/s Dinesh Engineering Limited

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 08:59 AM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 10:22 AM IST

Rakesh Pandey Passes Away/ Image Credit: IBC File Photo

रायपुर: CG News बीएसएनएल की ओर से जारी की गई निविदा में भाग लेने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मेसर्स दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड पर बड़ा एक्शन लिया गया है। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में जाँच करने पर यह संज्ञान में आया कि ऐसा अनुभव प्रमाण पत्र चिप्स द्वारा मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड को कभी जारी ही नहीं किया गया था।

Read More : CM Vishnu Deo Sai Tour : सीएम विष्णुदेव साय आज इन जिले के दौरे पर, घोषणा पत्र, मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल

CG News चिप्स ने पत्राचार के माध्यम से मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड से यह जानने का हर संभव प्रयास किया कि यह अनुभव प्रमाण पत्र उन्हें (मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड) कैसे और किसकी मदद से प्राप्त हुई परन्तु मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अब तक अपेक्षित जानकारी नहीं दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की पूर्णतः निष्पक्ष और व्यापक जाँच के लिए सीईओ चिप्स ने 2 फरवरी 2025 मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड के विरुद्ध सिविल लाइन्स थाने में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

Read More : CM Mohan Yadav Big Statement: एमपी बनेगा ‘कौशल हब’.. राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्रों से प्रदेश को मिलेगा लाभ, सीएम यादव ने बताई प्लानिंग

बता दें कि बीएसएनएल द्वारा जारी की गयी निविदा में भाग लेने हेतु मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड ने चिप्स के भारतनेट फेज-2 परियोजना के अनुभव प्रमाण पत्र निविदा दस्तावेज़ में इस्तेमाल किया है।