छत्तीसगढ़: 36 करोड़ की ठगी कर फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अब तक 19 की गिरफ्तारी
chit fund company director arrested : आरोपी ने अकेले बालौदबाजार जिले में 6 करोड़ की ठगी की घटना को अंजाम दिया है
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में एक-एक करके चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर्स पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। बालौदाबाजार पुलिस ने 36 करोड़ की ठगी के आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने अकेले बलौदाबाजार जिले में 6 करोड़ की ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें: 416 रुपए के निवेश पर लाडली को मिलेंगे 65 लाख.. महिला दिवस पर सरकार की शानदार स्कीम.. जानिए
जानकारी के अनुसार करहीबाजार पुलिस ने बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड कंपनी के डायरेक्टर संदीप सोंध को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से आरोपी की पतासाजी कर रही थी। वहीं आरोपी के बारे में पुख्ता सबूत मिलने के बाद दबिश देकर लुधियाना से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, 4 महिलाओं सहित पांच मिले संदिग्ध हालत में
पुलिस ने बताया कि चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पूरे प्रदेश से 36 करोड़ की ठगी की है। वहीं बालौदाबाजार जिले में लगभग 6 करोड़ की धोखाधड़ी की। वहीं 9 जिले में ठगी के 13 मामले दर्ज है। बता दें कि जिले में अबतक चिटफंड कंपनी के 19 डायरेक्टर्स गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: क्या मैं झाड़ू लगाऊं? ग्वालियर फोर्ट में गंदगी देख अधिकारियों पर बरसे केंद्रीय पर्यटन मंत्री, लोगों से की ये अपील

Facebook



