Student Commits Suicide: 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला शव, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Student Commits Suicide: भिलाई में 12वीं की एक छात्रा ने अपने घर में सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि, 12वीं के पेपर अच्छे नहीं
Student Commits Suicide| Image Source : Sybolic
भिलाई: Student Commits Suicide: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले भिलाई में 12वीं की एक छात्रा ने अपने घर में सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि, 12वीं के पेपर अच्छे नहीं गए थे। मृतिका पहले भी 11 वीं में 3 बार सप्लीमेंटी आ चुकी थी और 12 में पहले भी फेल हो चुकी थी। मृतका के पिता आनंद कराब ने बताया कि, उनकी बेटी एरिना पढ़ाई में शुरू से ही अच्छी रही है। वह पहले हिंदी मीडियम से पढ़ती थी, लेकिन 10वीं में उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला दिलाया गया। उसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी में सफलता पाई।
बेटी ने नहीं सुनी पिता की बात
Student Commits Suicide: हालांकि, 11वीं में जैसे ही उसने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय चुने, उसके अंक गिरने लगे और वह पढ़ाई में पिछड़ने लगी। उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की कि अगर विषय समझ में नहीं आ रहे हैं, तो विषय बदल लो या जितना समझ में आए उतना पढ़ो, लेकिन वह अपने कम नंबरों को लेकर लगातार तनाव में रहने लगी और कल दोपहर को उसने घर में रखे केबल वायर से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। फिलहाल सुपेला थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Facebook



