Dhamtari Suicide News: 12वीं कक्षा के छात्र ने मौत को लगाया गले, हॉस्टल में रहकर करता था पढ़ाई, छात्रावास की लापरवाही पर उठे सवाल
Dhamtari Suicide News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Dhamtari Suicide News/Image Credit: IBC24
- धमतरी में 12वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या।
- कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला छात्र।
- परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप।
Dhamtari Suicide News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। वहीं अब छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
एकलव्य आवासीय छात्रावास में छात्र ने की आत्महत्या
Dhamtari Suicide News: मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के पत्थरीडीह स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास का है। यहां मगरलोड के भालूचूहा गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र हिमांशु नेताम, जो 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था, ने हॉस्टल के कमरे में लगे सीलिंग फैन पर बेडशीट के सहारे फांसी लगा ली। घटना के बाद छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्रों ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो हिमांशु को फंदे पर झूलता पाया गया।
परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
Dhamtari Suicide News: परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक घटना हुई। वे यह भी पूछ रहे हैं कि, आखिर हॉस्टल में निगरानी की व्यवस्था कहां थी और बच्चे की मानसिक स्थिति पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। छात्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
Dhamtari Suicide News: पुलिस हर एंगल से घटना की जांच करने की बात कह रही है। छात्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से छात्रावास प्रबंधन सवालों के घेरे में है आखिर हॉस्टल में छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। क्या यह आत्महत्या है या लापरवाही का नतीजा ये तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- CG News: संडे-मंडे, मदर-फादर, आई-इयर की स्पेलिंग देख पकड़ लेंगे माथा, गुरूजी का ज्ञान देख शर्म से झुक जाएगा शिक्षा विभाग का सिर..आप भी देखें
- Ratlam Murder News: छोटे भाई को देर से मिला खाना, तो बड़े भाई के साथ कर दिया कांड, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश
- Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की कमाल की स्कीम! घर बैठे हर महीने 9250 रुपये की कमाई और अंत में पूरा पैसा वापस, पत्नी को भी मिलेगा फायदा

Facebook



