Ratlam Murder News: छोटे भाई को देर से मिला खाना, तो बड़े भाई के साथ कर दिया कांड, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश
Ratlam Murder News: मध्य प्रदेश के रतलाम में खाना देर से देने की बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।
Ratlam Murder New/Image Credot: IBC24
- रतलाम में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या।
- आरोपी ने पीट-पीटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट।
- पुलिस ने आरोपी युवक कको किया गिरफ्तार।
Ratlam Murder News: रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में खाना देर से देने की बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। रावटी थाना क्षेत्र के लावनीपाड़ा गांव का यह पूरा मामला है। बीती रात छोटे भाई जितेंद्र ने बड़े भाई मंगल सिंह को लात घूंसो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रावटी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Ratlam Murder News: जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। खबर है कि आरोपी नशे की हालत में था और आए दिन अपने परिवार में विवाद करता था। बीती रात भी खाना देर से देने की बात पर वह भड़क गया और उसने अपने बड़े भाई से खासा विवाद किया। उसे लात मुक्को से इतना पीटा की बड़े भाई मंगल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- PAN Card Usage Check: आपके PAN कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल? मात्र 1 मिनट में करें चेक, जानें पूरी प्रक्रिया
- Ayodhya News: राम की नगरी में बम धमाके की थी प्लानिंग! आतंकी खुलासे के बाद अयोध्या में इस जगह मिला संदिग्ध बैग, इलाके को खाली कर किया अलर्ट, देखें वीडियो
- Ujjain Simhastha 2028: सरकार की सिंहस्थ 2028 लैंड पुलिंग योजना, किसानों में दो फाड़… कुछ विरोध में तो कई ने कह दी ये बड़ी बात

Facebook



