प्रियंका गांधी की रैली में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए सीएम बघेल, योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी की रैली में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए सीएम बघेल! CM Baghel left for Delhi to attend Priyanka Gandhi's rally

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 01:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

CM bhupesh Baghel Delhi tour

रायपुर: कल यूपी के बनारस में कांग्रेस एक बड़ा रैली करने जा रही है। इस रैली का नेतृत्व कांग्रेस की महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका वाड्रा करेंगी। जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहां से कल सुबह वे बनारस जाएंगे।

Read More: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित, राज्य वन सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा 2020 के भी नतीजे जारी

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। साथ ही योगी आदित्यनाथ के कवर्धा पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी राज में महंत आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कवर्धा में शांति है और अगर किसी को शिकायत है, तो वे शिकायत करें, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: राजस्थान में दलित की पीट-पीट कर हत्या, भाजपा ने पूछा-कांग्रेस के बड़े नेता कब करेंगे वहां का दौरा?