cm in narayanpur
नारायणपुर। CM भूपेश बघेल ने नारायणपुर में लोगों को कई बड़ी सौगात देने की घोषणा की है, सीएम ने कहा कि जिले में इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा, इसके अलावा छोटे डोंगर में कॉलेज, ओरछा विकासखण्ड में मिनी स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की है। सीएम ने यह भी कहा कि पूर्व विधायक बद्रीनाथ बघेल के नाम पर जिला अस्पताल का नाम रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजधानी के कई इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से लोगों को होगी समस्या
नारायणपुर में CM भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है, खेल स्टेडियम निर्माण के लिए सीएम ने 275 लाख रूपए की स्वीकृति दे दी है। फुटबाल स्टेडियम हेतु 35.00 लाख रू. की स्वीकृति दी गई है और 100 घोटुल निर्माण कार्य हेतु 10 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी है।
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने की मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत, 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
वहीं आज सीएम भूपेश बघेल कांकेर जिले के अंतागढ़ के आमा कड़ा गांव पहुंचे और यहां वे आदिवासियों के समाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए।