अरपा, पैरी, शबरी बढ़ाएंगी प्रदेश की शोभा, सीएम ने किया नामकरण, 10 नए बाड़ों का भी किया लोकार्पण

Naming 3 Cubs: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 3 शावकों का नामकरण किया है, सीएम ने राज्य की तीन बड़ी नदियों पर इनका नाम रखा है

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Arpa, Parry, Shabri will enhance the beauty of the state

रायपुर। Naming 3 Cubs: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 3 शावकों का नामकरण किया है। सीएम ने इन तीनों शावकों का नाम अरपा, पैरी, शबरी रखा है। बता दें कि अरपा, पैरी, शबरी छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य प्रमुख नदियों में से एक है। इसके साथ ही सीएम ने जंगल सफारी के 10 नए बाड़ो का भी लोकार्पण किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें