Rewa News: सीएम के उद्बोधन के बीच पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार, मंच पर CM शिवराज ने कहा ‘सुनुगा तुम्हारी बात’

A woman suffering from cancer appealed to CM Shivraj सीएम के उद्बोधन के बीच पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार, मंच पर शिवराज सिंह ने कहा 'सुनुगा तुम्हारी बात'

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 05:39 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 05:51 PM IST

A woman suffering from cancer appealed to CM Shivraj

रीवा। जिले के चोरहटा हवाई पट्टी के शिलान्यास को लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा पहुंचें। इस दौरान सीएम के भाषण पर बीच में ही एक महिला बोल पड़ी और उद्बोधन दे रहे सीएम शिवराज से न्याय की गुहार लगाने लगी। जिसपर सीएम ने उद्बोधन देते हुऐ ही उसकी बात को सुनने का भरोसा दिलाया और कहा की तुम्हें न्याय मिलेगा।

कटनी से रीवा आई महिला

READ MORE: Satna News : सुसाइड से पहले खुद बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल और फिर…

दरअसल कटनी जिले की रहने वाली महिला किरण गुप्ता जो की कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं। जिसे पहले ही सीएम की योजना का लाभ मिल चुका और उसकी कैंसर के इलाज के लिए सीएम शिवराज की योजना से मदद मिली है। परंतु महिला के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और महिला की इज्जत लूटने की कोशिश की गई, जिस पर उसे कटनी पुलिस न्याय नहीं दिला पाई। जिसके कारण अब वह अपनी इस समस्या को लेकर दर-दर भटक रही है। अब यह महिला सीएम शिवराज से मिलने कटनी से रीवा पहुंच गई, जहां पर भरे मंच में सीएम के उद्बोधन के दौरान बीच में बोल पड़ी।

सीएम ने दिया आश्वासन

महिला ने कहा कि उसकी समस्या का निदान किया जाए, वही सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन को बीच पर रोककर ही कहा, कि वह महिला को न्याय अवश्य दिलाएंगे। आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई है। जिसके लिए सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रीवा आए थे। सीएम शिवराज के द्वारा मंच को संबोधित किया जा रहा था। इस दौरान सीएम शिवराज महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे थे, तभी एक महिला और उसने अपनी समस्या का रोना रो दिया। सीएम शिवराज उसकी समस्या के निराकरण को लेकर मंच से ही आवाज दे दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें