लगातार छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे बीजेपी के सीनियर नेता?, CM भूपेश बघेल ने बताई ये वजह
CM Bhupesh Baghel latest statement : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर जमकर तंज कसा है।
Bhupesh Baghel
रायपुर। CM Bhupesh Baghel latest statement : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर जमकर तंज कसा है। उन्होंने JP नड्डा के दौरे पर कहा कि छत्तीसगढ़ में BJP ने अपनी स्थिति को कमजोर मान ली है, इसलिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं को बार-बार प्रदेश आना पड़ रहा हैं।
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि BJP प्रदेश के कई नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया है। रमन और बृजमोहन को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया है। इस नेताओं की उम्र मार्गदर्शक मंडल में जाने की नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा महंगाई के मुद्दे पर चर्चा से भागती है। महंगाई पर चर्चा के लिए सदन में 5 घंटे समय दिए थे। सांसदों की संख्या 500 से ज्यादा है पर सांसदों को चर्चा करने का मौका ही नहीं मिला। कांग्रेस की रैली पर कहा कि कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम सफल रहा। इसमें देशभर के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मोदी सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। जनता महंगाई के कारण भारी परेशान हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



