CM Bhupesh Exclusive Interview : 2023 में कटेंगे कांग्रेस के विधायकों के टिकट? विधायकों के प्रदर्शन को लेकर सीएम भूपेश ने कही ये बड़ी बात
CM Bhupesh Exclusive Interview : 2023 में कटेंगे कांग्रेस के विधायकों के टिकट? CM Bhupesh Exclusive Interview : Congress MLAs' tickets will be cut in 2023
रायपुरः CM Bhupesh Exclusive Interview : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईबीसी-24 के साथ खास बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ साथ विभिन्न राजनीति मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। सीएम भूपेश ने विधायकों के प्रदर्शन और टिकट कटौती के सवाल पर कहा कि जनता के बीच दो चीजों पर जाया जाता है। पहला सरकार कैसा काम कर रही है, दूसरा स्थानीय विधायक कैसे हैं। हम सरकार के रूप में अच्छा काम कर ही रहे हैं। विधायकों से भी लगातार बात करते रहते हैं। हमारे बहुत सारे विधायक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ हमने मैदान पर फीडबैक लेवल पर काम किया है। कुछ फीडबैक आ रहा है। कुछ और चुनाव के वक्त आएगा।
CM Bhupesh Exclusive Interview उन्होंने कहा आज इसे संख्या में नहीं कहा जा सकता कि कितने कटेंगे, लेकिन जो जीतने वाला नहीं होगा उसे हम टिकट क्यों देंगे? ऐसे ही जो जीतने वाला होगा उसका टिकट नहीं कटेगा। यह एक साधारण चुनावी तैयारी का हिस्सा होता है, कि कुछ के टिकट्स कटते हैं कुछ के नहीं।

Facebook



