CM Bhupesh Exclusive Interview: This will be the issue of Congress in 2023

CM Bhupesh Exclusive Interview : इन मुद्दों को लेकर 2023 के चुनावी मैदान में उतरेगी कांग्रेस, सीएम भूपेश ने खुद बताया क्या हैं वे मुद्दे?

CM Bhupesh Exclusive Interview: This will be the issue of Congress in 2023

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 2, 2022/12:13 pm IST

रायपुरः CM Bhupesh Exclusive Interview:  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईबीसी-24 के साथ खास बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ साथ विभिन्न राजनीति मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। अगले चुनाव को लेकर सीएम भूपेश ने अपनी बात रखी। अगले चुनावों में मुद्दों को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि हमने किसानों का कर्ज माफ किया। धान की कीमतें बढ़ाईं। बोनस दे रहे हैं। गांव में नरवा, घुरुवा, गरुआ, बाड़ी के माध्यम से रोजगार सृजन किए। बिजली बिल हाफ कर रहे हैं। बिजली, सड़क, पानी के इंतजाम हो रहे हैं। उद्योगों के लिए अच्छा माहौल बना रहे हैं। आत्मानंद स्कूल हैं। इसी पैटर्न पर कॉलेज भी हैं। ऐसे देखेंगे तो 5 नहीं अनेक काम होंगे जिन्हें लेकर चुनाव में जाएंगे।       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more : CM Bhupesh Baghel EXCLUSIVE Interview: अपने बेटे को राजनीति में लाएंगे भूपेश बघेल? IBC24 के सवाल पर सीएम ने कही ये बड़ी बात

CM Bhupesh Exclusive Interview:  परिवार के राजनीति में आने के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह मैं तय नहीं कर सकता। मैंने मेरे बेटे और बेटियों को बोला, पढ़ो, लिखो, काबिल बनो और जो अच्छा रोजगार माध्यम हो वह करो। हम लोग माता-पिता के तौर पर अपनी क्षमता से जो आपको आपके लक्ष्य के लिए उपलब्ध करा पाएंगे कराएंगे। मैंने तो कहा बेटे से, हमारा पुस्तैनी काम खेती है, खेती सीखो और करो। मैं न तो उन्हें यह कहूंगा कि राजनीति में आ जाओ न यह कहूंगा कि राजनीति में मत आओ। उन्हें आना होगा तो आएंगे नहीं आना होगा तो नहीं आएंगे। न मैं सपोर्ट करूंगा न विरोध।