रायपुरः हिमाचल प्रदेश में सीएम बनाने के बाद अब सीनियर ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब वापस राजधानी रायपुर लौट गए है। भूपेश के वापसी पर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर फुल-मालाओं से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में कांग्रेस की जीत हुई है। हिमाचल जीत के बाद अब देश के 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। वहां के चुनाव में छत्तीसगढ़ की योजनाओं को भी रखा था, जिसकी जनता ने सराहना की और कांग्रेस के पक्ष में वोट किया।
बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को बतौर सीनियर ऑब्जर्वर भेजा था। हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत हुई और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी है। कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रदेश का नया सीएम बनाया है।