Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार? सीएम साय ने खुद दिया जवाब, जानें क्या कहा

CM Sai Latest Statement on Chhattisgarh Cabinet Expansion

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार? सीएम साय ने खुद दिया जवाब, जानें क्या कहा

Chhattisgarh Cabinet Update 2024. image source- IBC24

Modified Date: April 8, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: April 8, 2025 5:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम साय ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है।
  • अमर अग्रवाल और गजेंद्र यादव के मंत्री बनने की संभावना।
  • 9 अप्रैल को भाजपा नेताओं की रायपुर में बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है।

रायपुरः Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 10 अप्रैल तक होने के संकेत हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश में बिलासपुर संभाग से भाजपा विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग संभाग से विधायक गजेंद्र यादव का मंत्री सकते हैं। इस उहापोह की स्थिति में अब सीएम साय का भी बयान सामने आया है। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इंतजार करिए,मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है। ऐसे में इस बात को और हवा मिल गई है कि प्रदेश में 10 अप्रैल तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

Read More: Hanuman Janmotsav: कितनी बार करें हनुमान जी की परिक्रमा? जानें कैसे मिलेगी संकटों से मुक्ति 

Chhattisgarh Cabinet Expansion: दरअसल, आठ अप्रैल यानी आज छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का रायपुर में दौरा है। इसके साथ ही भाजपा के संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी आ रहे हैं। ये दोनों नेता रायपुर में नौ अप्रैल को संगठन की बैठक करेंगे। बताया जाता है कि इस बैठक में सरकार और संगठन के लोग शामिल होंगे। इस बैठक में नामों पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद नए मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से कहा गया है कि दोनों ही नेता भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की वजह से रायपुर आ रहे हैं।

 ⁠

Read More : Sushasan tihar 2025: क्या आपके पास भी है कोई समस्या ? सरकार से फटाफट करें शिकायत, इन जगहों पर रखी गईं पेटियां…देखें 

बता दें कि अमर अग्रवाल पूर्व में वित्त, स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन मंत्री रह चुके हैं। वहीं गजेंद्र यादव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रांत संघचालक बिसराराम यादव के पुत्र हैं। भाजपा इस नियुक्ति से यादव समाज को साधने की रणनीति बना रही है, ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में यादव वोटरों को साधा जा सके। प्रदेश की 90 सीट वाली विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री बनाए जाने के प्रावधान हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।