Sushasan tihar 2025: क्या आपके पास भी है कोई समस्या ? सरकार से फटाफट करें शिकायत, इन जगहों पर रखी गईं पेटियां…देखें

sushasan tihar 2025: रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्ड, 10 जोन कार्यालय, 1 मुख्यालय समेत 10 अन्य जगहों पर भी शिकायत पेटी के साथ टीम को उतारा गया है। कोई भी नागरिक यहां अपनी शिकायत जमा करा सकते हैं

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 04:51 PM IST

sushasan tihar 2025, image source: sushasan tihar 2025 website

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आज से सुशासन तिहार की शुरूआत
  • करीब 450 जिला पंचायतों में भी शिकायत पेटी रखी गई

रायपुर: sushasan tihar 2025,  छत्तीसगढ़ में आज से सुशासन तिहार की शुरूआत हो गई है। प्रदेश के साथ—साथ राजधानी रायपुर में भी लोगों से उनकी समस्या मांगने का काम शुरू हो गया है। खुद रायपुर कलेक्टर आज फील्ड का दौरा कर सुशासन तिहार की तैयारियों का जायजा लिया।

रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्ड, 10 जोन कार्यालय, 1 मुख्यालय समेत 10 अन्य जगहों पर भी शिकायत पेटी के साथ टीम को उतारा गया है। कोई भी नागरिक यहां अपनी शिकायत जमा करा सकते हैं। इसके अलावा बीरगांव में 60 जगहों पर और करीब 450 जिला पंचायतों में भी शिकायत पेटी रखी गई है। कोई व्यक्ति चाहें तो सुशासन तिहार की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी समस्या सरकार और जिला प्रशासन तक पहुंचा सकता है।

read more:  2029 के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे मोदी, सीएम फडणवीस ने क्यों कही ये बात…जानें

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि ये तिहार तीन चरणों में होगी। 8 से 11 अप्रैल तक शिकायत ली जाएंगी। उसके बाद उन समस्याओं के समाधन पर काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा मॉनिटरिंग सेल भी तैयार किया गया है।

आपको बता दें कि सुशासन तिहार—2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है।

read more: Bangladeshi Citizen Arrested: ब्रेस्ट सर्जरी कराया…हॉर्मोंस का इंजेक्शन लगवाकर बन गए किन्नर, राजधानी से पकड़े गए पांच बांग्लादेशी नागरिक