CG Govt Maha Kumbh Visit: प्रयागराज पहुंचे सीएम साय, मंत्री, सांसद और विधायक, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

CM Sai, ministers, MPs and MLAs reached Prayagraj

CG Govt Maha Kumbh Visit: प्रयागराज पहुंचे सीएम साय, मंत्री, सांसद और विधायक, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें
Modified Date: February 13, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: February 13, 2025 10:39 am IST

रायपुर। CG Govt Maha Kumbh Visit छत्तीसगढ़ सरकार आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मंत्रीगण संगम नगर पहुंचे हैं। विशेष विमान के जरिए कुल 177 लोग रायपुर से उड़ान भरे थे। इनमें सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की पत्नी भी शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी शामिल है।

Read More : Aaj ka Rashifal : इन राशि वालों को हो सकती है परेशानी, इनकी चमकेगी किस्मत, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन

CG Govt Maha Kumbh Visit सीएम साय ने ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान। इससे पहले एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था। वहां छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पवेलियन स्थापित किया गया है, जहां राज्य के लोगों के लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है। कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ जा रहे हैं।

 ⁠

Read More : Sai Cabinet in Mahakumbh 2025: आज प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे साय सरकार के मंत्री, सीएम, BJP सांसद समेत कांग्रेस के ये दिग्गज होंगे शामिल 

नहीं गए ये नेता

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर मंत्रियों के साथ कुंभ यात्रा से दूरी बना ली थी। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं। भाजपा के कई नेता भी जो अन्य कार्यक्रमों में भी व्यस्त है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।