रायपुर। CG Govt Maha Kumbh Visit छत्तीसगढ़ सरकार आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मंत्रीगण संगम नगर पहुंचे हैं। विशेष विमान के जरिए कुल 177 लोग रायपुर से उड़ान भरे थे। इनमें सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की पत्नी भी शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी शामिल है।
CG Govt Maha Kumbh Visit सीएम साय ने ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान। इससे पहले एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था। वहां छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पवेलियन स्थापित किया गया है, जहां राज्य के लोगों के लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है। कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ जा रहे हैं।
चलत बिमान कोलाहल होई।
जय रघुबीर कहइ सबु कोई॥तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान। pic.twitter.com/ejEV5QNE1e
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर मंत्रियों के साथ कुंभ यात्रा से दूरी बना ली थी। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं। भाजपा के कई नेता भी जो अन्य कार्यक्रमों में भी व्यस्त है।
प्रयागराज पहुंची साय कैबिनेट..महाकुंभ में करेगी स्नान || LIVE #Prayagraj | #MahaKumbh2025 | #Mahakumbh | @ChhattisgarhCMO | @vishnudsai
https://t.co/XgSUrvyRNW— IBC24 News (@IBC24News) February 13, 2025