IBC24 Operation Raavan: IBC24 के ‘ऑपरेशन रावण’ के खुलासे के बाद एक्शन में साय सरकार, पांच जिले के कलेक्टरों को दिए जांच के आदेश
IBC24 Operation Raavan: IBC24 के 'ऑपरेशन रावण' के खुलासे के बाद एक्शन में साय सरकार, पांच जिले के कलेक्टरों को दिए जांच के आदेश
IBC24 Operation Raavan | Photo Credit: IBC24
- आदिवासी छात्रावासों में करोड़ों के घोटाला
- सरकार ने लिया संज्ञान
- पांच जिलों में जांच के आदेश
रायपुर: IBC24 Operation Raavan छत्तीसगढ़ के आदिवासी छात्रावासों और आश्रमों में सामान सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले पर IBC24 द्वारा दिखाए गए खास कार्यक्रम ‘ऑपरेशन रावण’ का बड़ा असर हुआ है। मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अपर संचालक ने नारायणपुर,दंतेवाड़ा, सुकमा, सरगुजा और बीजापुर के कलेक्टरों को जांच के आदेश दिए हैं।
IBC24 Operation Raavan सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर तीन दिनों के भीतर जांच कर प्रतिवेदन सौंपने कहा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस मामले को जांच के लिए EOW को भी सौंपा जा सकता है। इस मामले में न सिर्फ सप्लाई किए गए सामान की संख्या में गड़बड़ी की गई बल्कि गुणवत्ताहीन सामान ऊंचे दामों में दिया गया।
वहीं अधिकारियों ने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बिना अनुमति केंद्र से आए फंड का मद बदला दिया। राज्य भर में सोलर लाइट के मद को स्ट्रीट लाइट में, और सरगुजा में सेनेटरी डगवेल का मद हैंडपंप में बदल दिया गया और करोड़ों रुपए भुगतान कर दिया गया जो अपने आप में बड़ी आर्थिक अनियमतिता है। आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सरगुजा संभाग के बलरामपुर,सूरजपुर,जशपुर और सरगुजा में बड़ा भष्ट्राचार हुआ इन जिलों में जांच के आदेश भी जल्द निकाले जाएंगे।

Facebook



