CG Hindi News: इस गांव में अचानक उतरा सीएम साय का हेलीकाप्टर, बैगा समुदाय ने तेंदू फल से भरी टोकरी देकर किया स्वागत

CG Hindi News: इस गांव में अचानक उतरा सीएम साय का हेलीकाप्टर, बैगा समुदाय ने तेंदू फल से भरी टोकरी देकर किया स्वागत

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 03:25 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने अचानक गांव पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी
  • योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं
  • समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया

रायपुर: CG Hindi News “सरकार कैसा काम कर रही है, सब ठीक है ना। यही जानने आपके घर आया हूं। आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना, कुछ दिक्कत परेशानी हो तो बताइए। ”

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

CG Hindi News ये कहना है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जो सुशासन तिहार के दौरान अचानक ही जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर देखते है बैगा बाहुल्य गांव में लोगों की भीड़ लग गई और अपने बीच में मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण हैरान रह गए।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

बैगा समुदाय के ग्राम प्रमुख ने मुख्यमंत्री को गुलमोहर की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बैगा ग्रामीण रैता बैगा ने तेंदू फल से भरी टोकरी देकर मुख्यमंत्री का गांव में आने के लिए आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के बारे में पूछा। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। साय ने इस दौरान पानी टंकी से ओवरफ्लो हो रहे पानी को देखकर पानी की बरबादी करने पर भी नाराजगी जाहिर की।

Read More: Road Accident In Maharashtra: यू-टर्न लेते समय कार और ट्रक में हुई टक्कर, मौके पर हुई चार लोगों की मौत 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गरीब को आवास देने का सरकार अपना सबसे बड़ा वायदा पूरा कर रही है और इसी क्रम में चुकतीपानी में भी 179 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं। महतारी वंदन योजना के बारे में महिलाओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि वो योजना के पैसों से स्व सहायता समूह बनाकर काम कर रही है और घरेलू खाद से सब्जियां उगाकर उसे नजदीक के सभी मंडी में बेचकर आय अर्जित कर रही है। स्थानीय महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट में उगाई गई लाल भाजी को मुख्यमंत्री को भेंट भी किया।

Read More: Pakistani spy Network Busted: फिर एक जासूस शिकंजे में.. नूंह जिले से तरीफ नाम का शख्स हिरासत में, फोन में मिले सैन्य ठिकानों की तस्वीरें..

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर चुकतीपानी गांव के मिडिल स्कूल का मरम्मत करने की घोषणा की और साथ ही स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में उन्नयन करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गांव दौरा क्यों खास था?

यह दौरा बिना पूर्व सूचना के हुआ, जिससे मुख्यमंत्री ने सीधे ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं का वास्तविक प्रभाव जाना।

सुशासन तिहार क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

"सुशासन तिहार" सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसमें जनता से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाती है।

चुकतीपानी गांव में कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं लागू की गई हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, स्व-सहायता समूह, वर्मी कम्पोस्ट खाद योजना आदि।