मनेंद्रगढ़ में CMHO ने बीएमओ को भेजा नोटिस, शाम की OPD में डॉक्टरों के नहीं बैठने पर दी चेतावनी, पत्र में IBC24 की खबर का जिक्र

CMHO in Manendragarh sent notice to BMO: सीएचसी मनेन्द्रगढ़ में शाम की ओपीडी में डाक्टरों के नहीं बैठने की खबर चलाने के बाद इस पर एक्शन हुआ है और बीएमओ से जवाब तलब किया गया है।

मनेंद्रगढ़ में CMHO ने बीएमओ को भेजा नोटिस, शाम की OPD में डॉक्टरों के नहीं बैठने पर दी चेतावनी, पत्र में IBC24 की खबर का जिक्र
Modified Date: August 2, 2024 / 05:21 pm IST
Published Date: August 2, 2024 5:19 pm IST

मनेन्द्रगढ़ : CMHO in Manendragarh sent notice to BMO, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही को लेकर सीएमएचओ ने बीएमओ को चेतावनी पत्र जारी किया है। जिसमें चिकित्सकों से स्पष्टीकरण लेकर ओपीडी व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में सीएमएचओ ने IBC24 की खबर का जिक्र भी किया है।

आपको बता दें कि इस मामले में IBC24 की खबर का तत्काल असर हुआ है। शाम की ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं बैठने को लेकर IBC24 ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। सीएचसी मनेन्द्रगढ़ में शाम की ओपीडी में डाक्टरों के नहीं बैठने की खबर चलाने के बाद इस पर एक्शन हुआ है और बीएमओ से जवाब तलब किया गया है। साथ ही शाम की ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 ⁠

read more:  पहचान बदलकर दिल्ली जाने की खबरें सही होती हैं तो राजनीति छोड़ दूंगा: अजित पवार

सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी में लटक रहा ताला

CMHO in Manendragarh sent notice to BMO बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों की स्तिथि बहुत अच्छी नहीं है। उनके विधानसभा मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ जो कि जिला मुख्यालय भी है यहां की तस्वीरें देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी का समय पांच से सात बजे तक है। पर हालत यह है कि एक भी डाक्टर नहीं बैठ रहे हैं और उनके कमरो में ताला लटक रहा है ।

यह हाल तब का जब कि कुछ दिन पहले ही खुद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिना किसी को जानकारी दिए अचानक मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था और कई निर्देश दिए थे । बावजूद इसके स्तिथि जस की तस बनी हुई है । जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इलाके का यह हाल है तो बाकी क्षेत्रों में सरकारी अस्पताल का क्या हाल होगा। बहरहाल उम्मीद है कि इस एक्शन के बाद कुछ स्थिति सुधरेगी।

read more: खाद्य उत्पादों में नमक, चीनी की जानकारी देने के एफएसएसएआई के फैसले का स्वागत: एसजेएम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com