Chhattisgarh News: तेज हवाओं के बीच ढोढरीकला में अचानक उतरा सीएम साय हेलिकॉप्टर, महुआ पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, ग्रामीणों की मांग पर किए ये बड़े ऐलान

तेज हवाओं के बीच ढोढरीकला में अचानक उतरा सीएम साय हेलिकॉप्टर, CM's helicopter suddenly landed in Dhodhri Kala amidst strong winds, Chaupal was organized under a Mahua tree

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 09:09 PM IST

रायपुरः Chhattisgarh News: तेज हवाओं के बीच आज एक हेलिकाप्टर अचानक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जनपद पंचायत शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला, कोरवाटोली नवापारा में उतरा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी। भीड़ ने आत्मीयता पूर्वक मुख्यमंत्री का स्वागत किया। आरती और चौपाई से गांव की महिलाओं ने उनका स्वागत किया। महुआ पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने खटिया में बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को डेढ़ साल पूरा हुआ है, आपसे किये गये वादों को पूरा किया गया है चाहे वो धान खरीदी हो या आवास का। सभी कार्य तेजी से होंगे और छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ता जायेगा।

Read More: Electricity Bill Hike News: जंग के बाद लगेगा आवाम को बड़ा झटका.. बढ़ने वाली है बिजली की कीमत, जानें हर यूनिट पर कितना होगा इजाफा

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री ने चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और एक-एक कर उनकी समस्या के बारे में पूछा। जब कुछ लोगों ने पानी व सड़क की समस्या का जिक्र किया तो उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को इनके समाधान के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करायें। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र शासन व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाने और शिविर लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। तेज हवा व आंधी तूफान के बीच जब मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुस्कुराते हुए पूछा कि जाई कि रही, तो ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा रुकिए आपका आगमन हमारा सम्मान है। उनकी बात सुन मुख्यमंत्री धीमी मुस्कान लिए रूके और ग्रामीणों को भरपूर समय दिया।

ग्राम पंचायत हरगवां में आवेदनों का हुआ शत प्रतिशत निराकरण

सुशासन तिहार के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में शत्प्रतिशत आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रियता और जवाबदेही ही सुशासन की पहचान है। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर ग्रामीणों से कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन व प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में कुल 111 मांग के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से पूरे आवेदनों का त्वरित समाधान कर दिया गया है।

Read More: Jacqueline Fernandez Cannes Look: जैकलीन फर्नांडिस के जलपरी लुक ने लूटी महफिल, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें 

मुख्यमंत्री साय ने की ये घोषणाएं

शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरगवा ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, सामुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप व बोरवेल की घोषणा की। इस दौरान सामरी विधायक मती उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष मती हीरामुनी निकुंज, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणनजन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ,प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेई, जिला पंचायत सीईओ मती नयनतारा सिंह तोमर मौजूद थी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किस ग्राम पंचायत में पहुंचे थे?

वे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला गांव में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने कौन-कौन सी घोषणाएं कीं?

सीसी रोड, सामुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया, हैंडपंप और बोरवेल जैसे विकास कार्यों की घोषणाएं की गईं।

क्या गांव में सभी आवेदनों का समाधान किया गया?

हां, सुशासन तिहार के तहत ग्राम पंचायत हरगवां में प्राप्त सभी 111 आवेदनों का त्वरित समाधान किया गया।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किस तरह संवाद किया?

महुआ पेड़ के नीचे खटिया पर बैठकर चौपाल के रूप में संवाद किया गया।

प्रशासनिक अधिकारी कौन-कौन मौजूद थे?

मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक वैभव रमनलाल बैंकर, वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेई समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा खबर