एक्शन मोड में नजर आए कलेक्टर, प्रधान पाठक को पद से हटाने का दिया आदेश, महिला शिक्षक के साथ किया था ये

Collector instructed to remove the head reader : जिले के नए कलेक्टर संजीव झा आज एक्शन मोड में नजर आये। कलेक्टोरेट में आयोजित जन चौपाल में

एक्शन मोड में नजर आए कलेक्टर, प्रधान पाठक को पद से हटाने का दिया आदेश, महिला शिक्षक के साथ किया था ये

Collector Sanjeev Jha

Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: July 6, 2022 9:24 pm IST

कोरबा : Collector instructed to remove the head reader : जिले के नए कलेक्टर संजीव झा आज एक्शन मोड में नजर आये। कलेक्टोरेट में आयोजित जन चौपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो महिला शिक्षक स्कूल के प्रधान पाठक की मनमानी और गंदी हरकत की शिकायत को लेकर कलेक्टर के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगी। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और डीईओं को बैठक खत्म होने से पहले प्रधान पाठक को हटाने का आर्डर टेबल पर होने का आदेश दिया गया।

यह भी पढ़े : IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: सरगुजा संभाग की ये 5 बेटियां होंगी सम्मानित, 12वीं में जिला टॉप कर बढ़ाया गौरव

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जन चौपाल पहुंचे थे कलेक्टर

Collector order to remove head reader from post :  गौरतलब है कि कोरबा के नये कलेक्टर संजीव झा पदस्थापना के बाद से ही शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर काफी गंभीर हैं। कलेक्टर संजीव झा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने के बाद जन चौपाल में बैठे हुए थे। कलेक्टोरेट के सभागार में जन चौपाल में आम लोगों की समस्याओं और उनके तत्काल निराकरण का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया जा रहा था।

 ⁠

यह भी पढ़े : कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला 

कलेक्टर के सामने रो पड़ी महिला शिक्षक

Collector instructed to remove the head reader :  इसी बीच पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम सुतर्रा के प्राथमिक शाला में पदस्थ दो महिला शिक्षक कलेक्टर के सामने अपनी शिकायत लेकर पहुंची। कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर महिला शिक्षिकाओें ने स्कूल के प्रधान पाठक महेत्तर लाल पटेल एवं स्कूल की महिला शिक्षक सुषमा साहू पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया गया। दोनों शिक्षिका प्रधान पाठक की मनमानी और गंदी हरकतो को बताते-बताते कलेक्टर के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगी। फिर क्या था कलेक्टर संजीव झा ने फैसला ऑन द स्पॉट की तर्ज पर डीईओं को आदेश कर बैठक खत्म होने से पहले प्रधान पाठक और महिला शिक्षिका को हटाये जाने का आर्डर टेबल पर होने का आदेश दिया गया।

यह भी पढ़े : डार्लिंग’ के टीजर की कैटरीना ने की तारीफ, आलिया को दिया ये निकनेम, सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे

जल्द रिपोर्ट पेश करेंगे एसडीएम

Collector instructed to remove the head reader :  इसके साथ ही एसडीएम को पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने की बात कलेक्टर ने कही। कलेक्टर संजीव झा की संवेदनशीलता और गंभीरता को देख एक वक्त के लिए सभागार में सन्नाटा पसर गया। आनन-फानन में डीईओं जी.पी.भारद्वाज ने स्कूल के प्रधान पाठक महेत्तर लाल पटेल पर गंभीर चारित्रिक लांछन की शिकायत के आधार पर मूल शाला से हटाकर एकल शिक्षकीय विद्यालय प्राथमिक शाला डोकरमना में संलग्न किया गया।

यह भी पढ़े : जिहादियों ने जेल पर किया हमला, सुरक्षा प्रहरी को उतारा मौते के घाट, फरार हुए 600 कैदी 

कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Collector instructed to remove the head reader : वहीं प्रधान पाठक के साथ शिक्षिकाओं को प्रताड़ित करने वाली महिला शिक्षिका सुषमा साहू को सुतर्रा से हटाकर लीमपानी प्राथमिक शाला में संलग्न किया गया है। उधर कलेक्टर संजीव झा के इस आदेश के बाद एसडीएम पाली द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। कलेक्टर के इस आदेश और तत्काल की गयी कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। उम्मींद जताई जा रही हैं कि एसडीएम की जांच रिपोर्ट पेश होते ही दोषी प्रधान पाठक और महिला शिक्षक पर आने वाले समय पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है।

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.