रायपुर : CG Assembly Election 2023 : प्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। कुछ ही दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गए हैं। इसी बीच कांग्रेस लगातार भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत कर रही है।
CG Assembly Election 2023 : इसी बीच कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से ओपी चौधरी की पत्नी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है। बता दें कि, ओपी चौधरी की पत्नी रेलवे में अधिकारी है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और सिविल सेवा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।