अमृतधारा महोत्सव का समापन, विधायक गुलाब कमरो से लेकर कलेक्टर ने जमकर लगाए ठुमके
Completion of Amritdhara Festival, from MLA Gulab Kamro to Collector danced fiercely : सार्वजनिक समारोह में अधिकारियों के नाचने का दृश्य
Different style of MLA Gulab Kamro: वैसे तो पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों में महोत्सव आयोजित हो रहे है लेकिन कोरिया और उससे अलग होकर बने नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आयोजित महोत्सव में कुछ अलग ही नजारा सामने आया। बैकुंठपुर के झुमका महोत्सव में जहा तमाम प्रशासनिक अधिकारी बिना किसी परवाह के झुमका महोत्सव में फिल्मी गानों में घण्टो नाचते नजर आये।
यह भी पढ़े : फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग पूरी..
सार्वजनिक समारोह में अधिकारियों के नाचने का दृश्य आया सामने
तो वही अब दो दिनों तक चले अमृतधारा महोत्सव में जनप्रतिनिधियों के साथ अफसर भी धार्मिक प्रस्तुति पर भक्ति भाव मे विभोर होकर नाचते दिखे। सार्वजनिक समारोह में इस तरह अधिकारियों के नाचने का दृश्य इसके पहले कभी सामने नही आया। जहा एक दो नही बल्कि कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ तक और एसडीएम डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार तक सभी एक साथ इलाके के विधायक गुलाब कमरो की मौजूदगी में उनके साथ नाच रहे थे।
अफसरों का नाचने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Different style of MLA Gulab Kamro: अमृतधारा महोत्सव के समापन समारोह में सब इस तरह झूमे कि लोग भी एकटक देखते रह गए। बृज रत्न वंदना श्री की संगीतमय प्रस्तुति और फूलों की होली पर विधायक गुलाब कमरो जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह कलेक्टर पी एस ध्रुव जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर मूलचंद चोपड़ा तहसीलदार अंकिता पटेल विप्लव श्रीवास्तव जनसम्पर्क अधिकारी संगीता लकड़ा सब एक साथ होकर काफी समय तक नाचते नजर आये । जनप्रतिनिधियों को तो कई आयोजनों में नाचते देखा जाता है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों का इस तरह से नाचने का वीडियो हाल ही में सामने आ आया है ।

Facebook



