O.P. Choudhary Statement: ‘कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया’, जानिए वित्तमंत्री ने क्यों कही ये बात

O.P. Choudhary Statement: Congress government has put Chhattisgarh on the verge of bankruptcy

  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 07:20 PM IST

O.P. Choudhary Statement: रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया था। उन चुनौतियों के बीच में हमारी सरकार नया बजट ला रही है। इसमें मोदी जी की गारंटी बड़ी प्राथमिकता के रूप में सामने आएगी। हम तमाम चुनौतियों के बीच में पारदर्शिकार व्यवस्था लागू करके आय को बढ़ाएंगे।

Read more: शाहरुख खान का फैन अतीक अहमद! ‘मन्नत’ पर चलेगा ‘बाबा का बुलडोजर’, पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने आदेश किया जारी 

O.P. Choudhary Statement: छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचने वाला बजट होगा। कोई नई योजना लेकर आ रहे हैं क्या पूछने पर उन्होंने कहा कि बजट के दिन का इंतजार करें। कांग्रेस के मोदी के गारंटी के नाम पर राजनीति किए जाने का आरोप पर कहा कि कांग्रेस ने जो माफिया राज चलाया था। इसलिए जनता ने उसको नकार दिया है और इस माफिया राज से मुक्ति दिलाने के लिए जनता ने हमको जनादेश दिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp