रायपुरः Sushil Anand Shukla’s statement on Amit Shah’s Cg visit केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो गई है। अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा लगभग मृत हो चुकी है, इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष ने गृहमंत्री से 17 सवाल किए थे। अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन की जनता ने पोल खोल दी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के साथ अन्याय किया है। आरक्षण विधेयक को भाजपा के इशारे पर रोका गया है।
Read More : विपक्षी एकता को दो दिन में दूसरा झटका, अब इस राष्ट्रीय पार्टी के बैठक में शामिल होने पर संशय..
Sushil Anand Shukla’s statement on Amit Shah’s Cg visit अमित शाह के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि, राम के ननिहाल में उनका स्वागत है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय नेता जनता के बीच जा रहे हैं। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने एक बड़ी आमसभा को संबोधित किया। संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, यहां उपस्थित विशाल जनता को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री देख लें और समझ लें कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके बाद वे केंद्रीय मुद्दों पर आ गए।