Reported By: Star Jain
,Kawasi Lakhma attack on Rajiv Lochan Maharaj
रायपुर : Bastar Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की बची हुई 5 लोकसभा में से बस्तर लोकसभा के लिए कद्दावर नेता कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने वर्तमान सांसद और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की टिकट काट दी है।
Bastar Lok Sabha Election 2024 : बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कवासी लकमा ने ibc 24 के संवाददाता से बातचीत में कहा कि, उन्होने अपने बेटे के लिए टिकट मांगी थी, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मौका दिया है, मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। समय कम होने के सवाल पर लखमा ने कहा कि, उनके पास समय पर्याप्त है। लखमा का कहना है की चुनौती ज्यादा है , लेकिन मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव कवासी लकमा नही, बल्कि बस्तर की जनता और मेरे कार्यकर्ता लड़ेंगे। लखमा का कहना है कि, बस्तर की जनता ने 6 बार से लगातार विधायक बनाया है, अब सांसद भी बनाएगी।