Mallikarjun Kharge On Modi Government/ Image Credit: Mallikarjun Kharge X Handle
रायपुर: Mallikarjun Kharge CG Visit: कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और यहां किसान जवान संविधान जनसभा में होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, मल्लिकार्जुन खरगे 2 घंटे तक जनसभा में रहेंगे और यहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक लेंगे। दिन भर के सभी कार्यक्रम खत्म करके कांग्रेस अध्यक्ष खरगे शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Mallikarjun Kharge CG Visit: वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सभा स्थल में पानी भर गया है। सभा के लिए बनाए गए मुख्य मंच में नीचे तक पानी भर गया है। कांग्रेस ने आज की सभा में 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई है। बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में पिछले 18 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने कारण रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो चुका है।