बज गया 2023 का बिगुल! बीजेपी के ‘कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ’ के जवाब में कांग्रेस का ’15 साल बनाम 5 साल’ अभियान
Congress Hatao Chhattisgarh Bachao : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी के 15 साल बनाम 5 साल को लेकर जनता के बीच जाएगी। बीजेपी की 15 साल की नाकामियां गिनाएंगे, बीजेपी के 15 साल से हमारा 5 साल भारी होगा..हम 5 साल की उपलब्धियों को जनता को बताने में सफल होंगे।
Many BJP leaders want to join Congress
Congress Hatao Chhattisgarh Bachao, 15 Saal Vs 5 Saal
रायपुर। प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने छत्तीसगढ़ में 2023 का बिगुल बजा दिया है। एक तरफ जहां बीजेपी ने ‘कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ’ अभियान का आगाज करने का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस ने भी 15 साल बनाम 5 साल को लेकर जनता के बीच जानें का फैसला किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि बीजेपी ने 15 सालों में कुछ नहीं किया, आने वाले समय में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने में सफल होगी।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी के 15 साल बनाम 5 साल को लेकर जनता के बीच जाएगी। बीजेपी की 15 साल की नाकामियां गिनाएंगे, बीजेपी के 15 साल से हमारा 5 साल भारी होगा..हम 5 साल की उपलब्धियों को जनता को बताने में सफल होंगे।
read more: शर्मनाक! महिला से हुआ विवाद, तो चौकीदार ने कर दी उसके बच्चे की हत्या
Congress Hatao Chhattisgarh Bachao, 15 Saal Vs 5 Saal
इसके साथ ही संसद कमिटी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि संसदीय कमिटी अलग अलग राज्यों में जाकर विभिन्न मुद्दों पर अध्ययन करती है। आदिवासियों के कल्याण, उन्नति और उनके विकास के लिए हमारी सरकार खर्च करती है, ऑडिट को देखने का अधिकार कमिटी का है उनका स्वागत है।
धर्मांतरण के नाम पर लोगों को भड़का रहे बीजेपी
वहीं छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है, बैठक को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल से कुछ नहीं किया, वे धर्मांतरण के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं। बीजेपी फुट डालो ओर राजनीति करो के आधार पर काम करती है।
मरकाम ने कहा कि बीजेपी निराशा के दौर से गुजर रही है लेकिन मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस अलग अलग संभाग में बैठक करेगी, हम नई रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगे, जनवरी में बूथ कमेटियों को मजबूत करने पर बैठक होंगी…2023 और 24 के चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से तैयार है।
15 बनाम 5 साल के मुद्दे पर धरमलाल कौशिक का बयान
वहीं 15 बनाम 5 साल के मुद्दे पर धरमलाल कौशिक का बयान भी आया है, उन्होने कहा कि ये सड़कें बनवा नहीं पा रहे हैं, वादाखिलाफी में उतर आए हैं, शराबबंदी को लेकर कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। बोधघाट परियोजना केवल जनता को दिखाते रहे। ये किस तरह से बोल रहे हैं 15 साल बनाम 5 साल ? हमने 15 साल में जो बिल्डिंग बनाई थी। ये उसकी मरम्मत, पुताई तक नहीं करवा पाए।

Facebook



