आरक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, SSP को सौंपा लाखों रुपए से भरा बैग, अब IG ने की ये घोषणा

The constable set an example of honesty : राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखो की नगदी से भरे बैग

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Raipur Police

रायपुर : The constable set an example of honesty : राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखो की नगदी से भरे बैग को अपने SSP को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट रोड पर डियूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान नीलाम्बर सिन्हा को एक बैग पड़ा मिला। उन्होंने जब उस बैग को खोलकर देखा तो उसमे करीबन 45 लाख रुपए थे।

यह भी पढ़े : यूट्यूब चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स, हताश होकर IIT स्टूडेंट यूट्यूबर ने उठा लिया खौफनाक कदम 

The constable set an example of honesty :  इसके बाद उन्होंने SSP प्रशांत अग्रवाल फोन पर मामले की जानकारी दी और बैग उनको सौंप दिया। आरक्षक की इस ईमानदारी से खुश होकर IG और SSP ने आरक्षक को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : महिला एवं बाल विकास विभाग की भर्ती में हुई भारी गड़बड़ी, कलेक्टर ने निरस्त की भर्ती, कारण बताओ नोटिस जारी