Constable's dead body found in this condition at friend's house

दोस्त के घर इस हालत में मिली आरक्षक की लाश, स्थिति देख फटी रह गईं पुलिस की भी आंखें

Constable's dead body found in this condition at friend's house in Korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है।

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 12:08 PM IST, Published Date : April 13, 2023/12:08 pm IST

Constable’s dead body found in this condition: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक खौफनाक घटना की खबर सामने आई है। यहां एक दोस्त के घर में आरक्षक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक की संदिग्ध ​परिस्थिति में मौत हुई है। आपको बता दें कि आरक्षक दोस्त के घर पर सोया हुआ था। मौत की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। तत्काल मकान को सील किया गया और फिर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आईटीआई चौक की है।

Read more: बड़ा हादसाः पहाड़ियों के ढलान पर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, देखते ही देखते सड़क पर बिछ गई 7 लाशें  

जानें पूरा मामला

Constable’s dead body found in this condition: दरअसल, आरक्षक क्रांति सिंह रक्षित केंद्र में पदस्थ था। क्रांति सिंह की लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरक्षक जिला पुलिस लाइन में पदस्थ था। वह न्यायालय का काम बतौर कोर्ट आरक्षक देखता था। प्रारंभिक तौर पर ज्ञात हुआ है कि मृतक आरक्षक का निवास दूसरी जगह है, लेकिन वह पिछली रात को आईटीआई चौक से बाल्को मार्ग पर अंधरीदाई मंदिर के पास रहने वाले अपने दोस्त के घर पर सोया हुआ था। यहां उसकी मौत हो गई।

Read more: “सियार, हिरण और लोमड़ी जैसे जानवर एक घाट पर पानी पी रहे”, जानें गृहमंत्री ने किसकी करी तुलना 

संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और अग्रिम जांच के लिए जुट गए। मकान को सील कर दिया गया है। मामले की सूचना आरक्षक के परिजनों को देने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers