राज्य में कोरोना ब्लास्ट, मिले इतने नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने चेताया
Corona blast in the state, how many new patients, health department warned ; राज्य में कोरोना ब्लास्ट, मिले इतने नए मरीज, स्वास्थय विभाग ने चेताया
Lockdown Again in india? Health Department Organize Mock Drill in view of Corona Spread
रायपुर । प्रदेश में कोरोना के मामलें थम नहीं रहे हैं। आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। हेल्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 203 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं।
इससे पहले 16 जुलाई को कोरोना के 505 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई थी। वहीं 238 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए थे। संक्रमित मरीजों के मामलें में कमी होती नहीं दिखी रही हैं। एक भी दिन जीरो कोरोना केस नहीं मिले हैं। जनता और प्रशासन को कोरोना नियंत्रित करने कि दिशा में काम करना चाहिए।
203 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/bsACBKcEQf
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 17, 2022

Facebook



