Corona tension, schools open here in cg with 50 percent capacity

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, छत्तीसगढ़ में यहां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूल

कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने महत्वूपर्ण निर्णय लेते हुए।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : December 6, 2021/10:56 am IST

*IBC24 के समाचार  WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आज से सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं। कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने महत्वूपर्ण निर्णय लेते हुए।

यह भी पढ़ें:  कोरोना के खिलाफ ये 15 दवाईयां कारगर! प्रोफेसर रमा पांडेय का दावा, सभी के परिणाम आए उत्साहवर्धक

यहां जिले भर की सभी स्कूलों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने का आदेश जारी किया था। जिले मे निजी स्कूल के प्रिंसिपल दम्पत्ति सहित दो स्कूली छात्र छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने सभी स्कूलों को 6 दिसंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:  रेलवे स्टेशन के पास मिला रूसी नागरिक, खबर फैलते ही शहर में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लिया सैंपल

कुछ स्कूलों में कक्षाओं के अनुपात में तो कुछ स्कूलों में बच्चों के अनुपात में कक्षांए संचालित हो रही है। अधिकांश निजी स्कूलों ने आधी कक्षाओं को आज लगाया जबकि दूसरी कक्षांए कल लगेंगी। हालांकि अभी भी स्कूलों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  मलाइका-अर्जुन इस रिसॉर्ट में मना रहे छुट्टी, एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपए

 
Flowers